अभिनेता देवेंद्र बने फिल्म प्रकोष्ठ के अध्यक्ष झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की कार्यकारिणी मंडल की बैठक बीते दिनों नागपुर सीताबड़ी के जगत सभागृह में हुई। बैठक में झिरिया तेली साहू समाज । विदर्भ प्रदेश की कार्यकारिणी मंडल ने सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता देवेंद्र साहू राजनांदगांव को फिल्म प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया ।
सम्मान पत्र फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्म में सबसे व्यस्तमय एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अनिकृती चौहान जिन्होने भक्त कर्मा माता के जिवनी पर बनी हिन्दी फिल्म 'भक्त माँ कर्मा ' में माता कर्मा का किरदार अदा आरंभ से अंतिम तक किया है ।
भामाशाह जयंती पुजा अर्चना झिरीया तेली (साहू) समाज विदर्भ प्रदेश की ओर केन्द्रीय प्रवक्ता भानुराम साहू इनके दुर्गा नगर, पारडी पुर्व नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यलय में दानवीर भामाशाह की जंयती निमित्त पुजा अर्चना किया गया । इस अवसर प्रमुखता से केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू , डाॅक्टर प्रकोष्ठ के कार्यध्यक्ष -
झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की ओर से भगवान कृष्ण की भक्त मां कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ दिनांक 21 मार्च को मधुकरराव महाकाल कर सांस्कृतिक सभागृह कलमना मार्केट रोड में मनाई गई ।
भाजपा, खासदार रामदास तडस व तेली समाज भाग 3 - श्री. मोहन देशमाने, उपाध्यक्ष ओबीसी सेवा संघ महाराष्ट्र
विदर्भ हा परिसर मध्यप्रदेशात असताना तेली समाजाला योग्य प्रतिनिधित्व होते. सत्ताकारणात समाज होता. परंतू संयुक्त महाराष्ट्र अस्तीवात आल्या नंतर समाजावर अन्यायच झाला होता. हे सुरूवातीस स्पष्ट केले आहे.