Sant Santaji Maharaj Jagnade
औरंगाबाद । सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा की अहम बैठक प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुरेश विद्यार्थी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। संबोधन के क्रम में डॉ सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सभी राजनीतिक दल अपनीअपनी गोटी साहू समाज की ओर फेंकने में लगे हैं। इस परिस्थिति में साहू समाज के भाइयों से निवेदन है कि वे कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले।
संताजी जगनाडे व एकनाथ महाराजांचा इतिहास तेली समाजात जन्मलेल्या प्रत्येक व्यक्तीला माहीती व्हावा या अनुशगांने ही प्रश्नमंजुषा तयार केली आहे , समाजाचा प्रचार व प्रसार व्हावा, संताजीची ओळख ही घराघरात पोहचावी, आजही बरेच व्यक्तीला आपल्या समाजाचे दैवत कोण आहे, यांची माहीती नाही ,ही कल्पना लक्षात घेत ही प्रश्नमंजुषा मंडळाचे संचालक प्रा.स्वप्निल वि.खेडकर यांनी तयार केली.
रोहित साहू को युवा साहू सेना के राष्ट्रीय संयोजक सदींप साहू ने एक मनोयन पत्र जारी. करते हुए रोहित साहू को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत । किया जिससे प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिम्मेदारी मिलने पर रोहित साहू ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा एवं पूरे प्रदेश में साहू समाज की रक्षा करते हुए हर जिले में कमेटी बनाकर साहू ।
तिवारी, दुबे, ओर पांडे आरोपियों के खिलाफ ओबीसी संगठन ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन
आगर मालवा - राष्ट्रीय ओबीसी अति पिछड़ा मोर्चा के द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर जिला आगर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें निवेदन किया कि हमारे ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर हमारे अधिवक्ता उदय साहू पर 24 जुलाई 2020 को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर कोर्ट परिसर में पैरवी करने जाते समय, तिवारी के निर्देश पर आशीष पांडे जबलपुर, अजय दुबे ने ओबीसी अधिवक्ता उदय साहू पर जानलेवा हमला किया है ।
अमरावती : संताजी जगनाडे व एक महाराजांचा इतिहास तेली समाजमाता जन्मलेल्या प्रत्येक व्यक्तीला माहीती व्हावा, या अनुशगांने ही (OnlineQuiz) प्रश्नमंजुषा तयार केली आहे. समाजाचा प्रचार व प्रसार व्हावा, संताजीची ओळख ही घराघरात पोहचावी, ही कल्पना लक्षात घेत ही प्रश्नमंजुषा मंडळाचे संचालक प्रा. स्वप्निल वि.खेडकर यांनी तयार केली.