Sant Santaji Maharaj Jagnade
नागौरी तेलियान समाज के 20 जोड़े बने जिन्दगी के हमसफर, नवविवाहित जोड़ों को दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश
जोधपुर। मुस्लिम जमात कौम नागौरी तेलियान समिति का 13वां सामूहिक विवाह रविवार को कामयखानी हॉस्टल परिसर में आयोजित हुआ। समारोह सादगी के साथ सम्पन्न हुआ और बगैर बैण्ड-बाजे व डीजे के बिना सुन्नती तरीक से निकाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । सामूहिक विवाह कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हन्नान खानखत्री व महासचिव अब्दुल रशीद बैलिम ने बताया कि सभी बीस बारातें अपने अपने स्थान से कचहरी चैराहे के निकट स्थित महाराज श्री उम्मेद कायमखानी हॉस्टल पहुंची ।
साहू (तेलियान) समाज चौरासी का चौथा विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन साहू (तेलियान) सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति नई का नाथ धाम बाँसयो, शिव मन्दिर के सामने, गुर्जरों की धर्मशाला पर वर-वधु का विवाह गुरुवार, 2 अप्रैल,2020 (रामनवमी) वैवाहिक कार्यक्रम बुधवार, 1 अप्रैल, 2020उद्घाटन, झण्डारोहण प्रातः 7.00 बजे, गणेश पूजन प्रातः 7.15 बजेविदाई समारोह:-आयोजन सम्पन्न होने पर गुरुवार, 2 अप्रैल, 2020 (रामनवमी)
गणेश पवार औरंगाबाद : तेली समाज हा कष्टकरी व स्वाभिमानी समाज असून महाराष्ट्रात तेली समाजाची संख्या प्रचंड आहे. असे असताना तेली समाज हा विकासापासून कोसोदूर आहे. समाजाच्या तरुणांना उद्योगधंद्यासाठी अर्थसाह्य उपलब्ध करून देण्यासाठी शासनाने संत श्री जगनाडे महाराज यांच्या नावाने स्वतंत्र आर्थिक विकास महामंडळ स्थापन करावे, अशी मागणी समाजसंघटनेच्या बैठकीच्या निमित्ताने गणेश पवार यांनी केली.
श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिती, ब्यावर द्वारा आयोजित (हनुमानजयन्ती चैत्र सुदी पूनम) पर आदर्श सप्तम् सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान : साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़ ब्यावर, कार्यालयः साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़, ब्यावर दिनांक:08 अप्रैल 2020, बुधवार, (चैत्र सुदीपूर्णिमा) समाज बंधुओ, सप्तम् सामूहिक सम्मेलन के उपलक्ष में आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री विनायक जी महाराज की अनुकम्पा से श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन
अमरावती - स्थानीय मराठा तेली विकास मंडल की ओर से समाज की महिलाओं के लिए संक्रांत पर्व के अवसर पर हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया था. साथ ही महिलाओं के लिए विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया था. स्थानीय जयभारत मंगलम में यह आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में शुभांगी शिंदे, राजश्री बोरखडे, मिना गिरमकर, उषा बाखडे प्रमुख रुप से उपस्थित थी.