हर घर में तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बनाते हुए अमृत महोत्सव की प्रेरणा से साहू तेली समाज इंदौर तिरंगा यात्रा निकालते हुए प्रातः 9:00 द्वारिकापुरी साहू समाज, सिलावट पूरा धर्मशाला ,साहू नगर धर्मशाला ,कर्मा नगर कुशवाहा नगर, गणेश बाग, कॉलोनी होते हुए गौरी नगर धर्मशाला बजरंग नगर धर्मशाला, नंदा नगर होते हुए
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू, प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट रुद्र प्रताप साहू, प्रदेश सचिव गोविन्द साहू, जयपुर जिलाध्यक्ष रामावतार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बरखेड़ा,संरक्षक ओम साहू,जिला उपाध्यक्ष कैलाश साहू जिला महामंत्री गिर्राज साहू, जिला संगठन मंत्री महावीर साहू, कानून सहलाकर एडवोकेट सोनू साहू,
सवाई माधोपुर के नृसिंह मंदिर से तेली साहू समाज की शोभा यात्रा शुरू हुई जो शहर के सभी मुख्य जगहों से होकर निकली शोभा यात्रा में सवाई माधोपुर के समाज बन्धुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया सभी महिलाओं ने व बुजगों ने भी भाग लिया व समाज की एकता का संदेश दिया तेली साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू ने, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी,
चांदा जिल्हा संताजी शिक्षण प्रसारक मंडळ, चंद्रपूर, गुणवंत गौरव समारंभ २०२२, स्थळ - श्री संताजी वस्तीगृह, मुल रोड, रेंजर कॉलेज समोर, चंद्रपूर, दिनांक रविवार दि. १४ ऑगस्ट २०२२ ला दुपारी २.०० वाजता, तेली समाजातील शैक्षणिक व क्रीडा क्षेत्रात वर्ष २०२१२०२२ मध्ये गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थ्यांचा सत्कार सोहळ्यास सर्वान उपस्थिती रहावे ही विनंती करण्यात आलेली आहे.
कोटा - राठौर छात्रावास कोटा के अंदर साधारण बैठक प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू की अनुशंसा पर तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के द्वारा कोटा जिला के संयोजक सत्यनारायण राठौर छतरपुरा द्वारा कोटा समाज की बैठक का आयोजन रखा गया । बैठक के मुख्य अतिथि कोटा विकास समिति रंगबाड़ी के अध्यक्ष बद्री लाल राठौर रहे बैठक का संचालन तेली पिछड़ा वैश्य महासभा