Jamshedpur, oct 26: On Wednesday, the Mango Chhath Ghat was cleaned under the leadership of Rakesh Sahu, District President of the All India Tailik Sahu Mahasabha (ABTSM). At the same time, Rakesh pointed out to the District Administration that the river had been dirtied by local people.
जमशेदपुर, 26 अक्टूबर - अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में मानगो छठ घाट की साफ सफाई की गई. साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई कि नदी उतरनेवाले रास्ते में आम लोगों द्वारा शौच कर गंदगी कर दिया गया है, उसे साफ कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शीघ्र किया जाए. राकेश ने कहा कि कल गुरूवार को साकची एमजीएम अस्पताल
इंदौर । श्री सकल पंच साह वैश्य बाथली समाज सिलावट पूरा द्वारा रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बाल कांप्लेक्स पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन व अन्नकूट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी का पूजन एवं गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया । इसके पश्चात कई समाज सेवियो का एवं सहयोगियों का सम्मान किया गया
भोपाल । 14 अक्टूबर झीलों की नगरी भोपाल में आगमन पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल कुमार साहू जी का राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर कुमार साहू जी के द्वारा उनके निवास पर श्री फल और शॉल के द्वारा सम्मान कर स्वागत किया गया, इस सम्मान समारोह में
जिला तेली साहू समाज बालाघाट ने 10 अक्टूबर को सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है। इस सम्मान समारोह में मप्र तैलिक साहू महासभा के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद साह. महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष आभा दीपक साहू और बालाघाट जिले में वर्ष 2022 में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा ।