Jamshedpur, Jan 22: The district chapter of Akhil Bharatiya Tailik Sahu Mahasabha (ABTSM) gave a warm welcome to former Minister Yogendra Sahu on his arrival in the city. He was accorded the welcome at a programme organized by the ABTSM district unit at NH 33 near the Pardih Kali Mandir. The District President of ABTSM
भोपाल । शुक्रवार के दिन देलाखारी निवासी सुकल उईके के सुपुत्र अंकित ने निजी कारणों से जहर का सेवन कर लिया परिजनों ने छिंदवाड़ा के सुशीला जैन क्लीनिक परासिया रोड छिंदवाड़ा में भर्ती कराया था उसी दौरान लाखारी के गुलाब साहू देलाखारी ने फोन पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ साहू को सूचाना दी ।
डुमरी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन बुधवार को डुमरी प्रखंड के प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप निलेश ने की। कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, राष्ट्रीय साहू तेली महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू सहित के प्रदेश के नेता शामिल हुए।
उज्जैन । उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में गुलाब सिंह गोल्हानी रथयात्रा प्रदेश प्रभारी द्वारा प्रवास किया गया साथ में, संभागीय संरक्षक श्री विनोद गुप्ता जी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार इंद्र का नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, की सभी तहसील नगर इकाइयों में सामाजिक जनजागृति रथयात्रा की तैयारी को लेकर, निकाली जा रही मध्य प्रदेश के सभी जिलों तहसीलों में जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा/ वीर दुर्गादास जी राठौर रथयात्रा
भोपाल,- राजधानी के बरखेड़ी स्थित श्री राधा कृष्ण साहू समाज समिति के महिला मंडल द्वारा वन भोज, खेलकूद प्रतियोगता एवं डांस का सुन्दर कार्यक्रम आयोजन भोजपुर के जैन मंदिर में किया गया कार्यकर्म का शुभारम्भ माँ कर्मा जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर के की गई। इस सुन्दर कार्यकर्म का आयोजन महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा' साहू एवं उनके महिला मंडल के कार्यकारणी के नेतृत्व में किया गया।