रामगढ़ - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ झारखंड वैश्य समाज के द्वारा कमेटी विस्तार पर चर्चा एवं शिष्टाचार भेंट की गई। उक्त जानकारी शिवशंकर साहू ने द । झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, रवि साहू कार्यकारी अध्यक्ष और शिव शंकर साहू के द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड वैश्य समाज की ओर से पुष्पगुछ भेंट किया गया ।
सागर - साहू समाज युवा मंडल अध्यक्ष की कार्यकारिणी सोमवार को खेमचंद साहू ने घोषित की गई। इसमें अध्यक्ष खेमचंद साहू, महामंत्री नितिन साहू और नगर अध्यक्ष अनुज साहू को बनाया गया। उपाध्यक्ष के पद पर अमित साहू, विकल्प साहू, अखिलेश साहू, प्रदीप साहू, अरमान साहू, अमित साहू, विनिश साहू, मनीष साहू और राजीव नगर रहे। सचिव गोविन्द साहू, रिंकू राजीव और सह सचिव दीपक साहू, रौनक साहू और सुनील साहू नियुक्त हुए ।
हजारीबाग - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन हजारीबाग ने रविवार को पुराना समाहरणालय हजारीबाग में धरना दिया. धरना व्यवसायी सुनील गुप्ता की हत्या के विरोध में दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद ने की. संगठन के लोगों ने कहा कि हत्या की सीबीआइ जांच की जाये. उनका विकलांग बेटा को सरकारी नौकरी दी जाये. विधवा पत्नी को सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए 50 लाख
शाजापुर। सकल पंच राठौर समाज द्वारा शहर में रथ यात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई। बुधवार को समाज के लोगों ने भगवान जगन्नाथ, माता कर्मा देवी एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास की रथ यात्रा के दर्शन कर भव्य स्वागत सम्मान किया। इसके बाद रथ यात्रा में वाहनों से शामिल होकर उसकी शहर में अगुआनी की । अशोक राठौर ने बताया कि सकलपंच राठौर समाज शाजापुर एवं क्षेत्रवासी समाज द्वारा
जमशेदपुर, 22 जनवरी : राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू के शहर आगमन पर एनएच-33 पारडीह काली मंदिर के पास अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा उनका भव्य स्वागत किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में समाज के लोगों ने संगठन की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने समाज और संगठन हित में सबको साथ लेकर चलने की सलाह दी.