बैतूल - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन बैतूल में किया जा रहा है। राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह के जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के जिला संयोजक सतीश साहू एवं जिला सहसंयोजक पवन साहू बोरदेही में सामाजिक बंधुओं के घर घर जाकर बैतूल में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में आने के लिए न्योता दे रहे हैं।
सागर आचरण साहू समाज जिला युवा मंडल द्वारा बैठक रविवार को साहू समाज सामुदायिक भवन इंदिरा नेत्र चिकित्सालय की बाजू में आयोजित की गई। जिसमें साहू युवा मंडल के आगामी कार्यक्रम के लिए सुझाव एवं विचार विमर्श किया गये। साहू समाज युवा मंडल अध्यक्ष खेमचंद साहू ने कहा कि हम सभी युवाओं को एकजुट होकर कार्य करना है हमारे समाज के हर युवा के साथ हमारा मंडल हर परिस्थिति में एकजुट रहे,
रविवार, दि १८ डिसेंबर २०२२ सकाळी १०.०० वा • स्थळ श्री संत संताजी जगनाडे महाराज स्मारक जगनाडे चौक, ग्रेट नाग रोड, नंदनवन, नागपूर- ९. संत शिरोमणी श्री संताजी जगनाडे महाराज यांच्या पुण्यतिथी पर्वावर महाराष्ट्र शासनाद्वारे श्री संताजी आर्ट गॅलरी हा प्रकल्प रक्कम (रु.६,२७,००,०००/-) नागपूर सुधार प्रन्यासद्वारा बांधकामास सुरुवात होत असुन या भुमीपुजन सोहळ्यास समाज बांधवांना आमंत्री केले आहे.
चांदवड शहरात श्री संत संताजी जगनाडे महाराज यांचा ३९८ वा जयंती सोहळा साजरा करण्यात आला. प्रारंभी संताजी जगनाडे महाराज यांच्या प्रतिमेचे पूजन ज्येष्ठ समाजबांधव जगन्नाथ राऊत, अध्यक्ष रमेश जाधव, उपाध्यक्ष गणेश वाघ यांच्या हस्ते करण्यात येऊन संताजी महाराजांच्या रथाची सवाद्य मिरवणूक काढण्यात आली.
सागर - साहू समाज जिला युवा मंडल की बैठक सामुदायिक भवन में हुई। अध्यक्ष खेमचंद साहू ने कहा कि मां कर्मा देवी जयंती पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। रिंकू साहू ने कहा कि हम युवा जोड़ों के तहत हर वार्ड में सदस्यता अभियान चलाएंगे। शिवम साहू ने बताया सर्दी में कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा । बैठक में डॉ. केके साहू, हर्षित साहू, गोलू साहू,