Sant Santaji Maharaj Jagnade कैलाश नाथ साहू, महामंत्री, उ०प्र० साहू राठौर चेतना समिति राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना
हम एक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं और यह जानते हैं कि हमारी यात्रा अभी लम्बी है, नदी को सागर तक पहुंचने में अनेक अवरोधों का सामना करना पड़ता है। बड़ी-बड़ी चट्टानें उसके मार्ग में आती हैं और रुकावटें डालती हैं लेकिन इन अवरोधों से टकराकर नदी के प्रवाह में तेजी व उत्तेजना पैदा होती है। वह अपने बहने के तारतम्य को नहीं तोड़ती और एक क्षण ऐसा आता है जब अवरोधों को अपने आप हट जाना पड़ता है या उसक प्रवाह में टूट-टूट बह जाना पड़ता है।
क्रान्तिकारी स्व. गंगा प्रसाद साहू के पुत्र साहू मुनिलाल 'लालजी का जन्म 6 फरवरी सन् 1934 को कानपुर में हुआ। कविवर 'लालजी' संगीत, चित्रकारिता, वस्त्र निर्माण एवम् वास्तु के अप्रतिम शिल्पी हैं। उनकी काव्य रचनाओं का विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, स्मारिकाओं, समाचार पत्रों, संकलनों और सन्दर्भ ग्रन्थों में ससम्मान प्रकाशन होता रहा है तथा संस्थाओं द्वारा उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जा चुका है।
- डॉ० सोमनाथ साहू, रायपुर (छत्तीसगढ़)
सबसे पहले हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि इन्होंने हमें अच्छे स्वास्थ्य एवं समाज के हित के लिये चिंतन और अवसर प्रदान किया। अपने समाज एवं संगठन का इतिहास रखने से अपनी पहचान बनी रहती है। समाज के लोगों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक जागरण पर विचार कर समाज
- बलराम प्रसाद, पटना सिटी, पटना राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक सातू राठीर चेतना महासंघ
किसी भी जाति के उत्थान के लिये एवं उसके सामजिक विकास के लिये मुख्यतः आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक पहचान आवश्यक है अतएव हमें अपने सामाजिक परिवेश में उपरोक्त तीनों बिन्दुओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार करन�
राजनीति मोदी को साहू समाज अपना अंग नहीं मानता -संघकी चेतावनी, समाजको बांटने हथकंडे न अपनाएं
रायपुर साहू समाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर समाज का आक्रोश जमकर फूटा. प्रदेश साहू संघ ने मोदी को अवसरवादी और जातिगत राजनीति करने के आरोप लगाते हुए दो टूक कहा किसमाज उन्हें अपना अंगनहीं मानता.