दिनांक 12-08-2018 : कैमूर जिला तैलिक साहु सभा द्वारा श्री मारवाड़ी साह जी की अध्यक्षता में एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर गुप्ता जी के कुशल संचालन में बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू, युवा अध्यक्ष भीम कुमार अकेला, कोषाध्यक्ष रंजय दास, संयुक्त मंत्री विनय कु० गुड्डु, संगठन मंत्री कृष्णा प्र०, विश्वनाथ गु�
दिनांक 02-08-2018 को बाँका जिला में चानन प्रखण्ड अन्तर्गत "बाबा नायक ट्रस्ट" के द्वारा काँवड़ियों के लिए शिविर का उद्घाटन बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से "बाबा नायक ट्रस्ट" के सचिव उमेश गुप्ता, युवा अध्यक्ष भीम कुमार अकेला, कोषाध्यक्ष रंजय दास, संयुक्त मंत्री विनय कु० �
दिनांक 11-07-2018 को साहु समाज भवन, शेखपुरा में जिला तैलिक साहु सभा के तत्वावधान में बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू, संयुक्त मंत्री विनय कु गुड्डू, संगठनमंत्री विश्वनाथ गुप्ता जी का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंटु साव ने किया, जबकि संचालन ललन साव ने किया । इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोगों न�
तैलिक जाति के कुल देवता सूर्य-अवतार बाबा बादल नायक जी का वार्षिक उत्सव उनके समाधि-स्थल । (पुण्य भूमि) नायक धाम, गंजोबारी, देवघर (झारखण्ड) में 18 एवं 19 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण भारतवर्ष से तैलिक साहु समाज के लोग अपने कुल से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नायकधाम में पधारे । अपने कुल देवता को श्रद्धा
सदियों से शोषित तेली जाति को सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए प्रखंड सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 30 जून 2019 समय 10:00 बजे प्रखंड कलेर जिला अरवल में आयोजित किया गया है । जिला तैलीक साहू सभा अरवल के माध्यम से सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी पानी हेतु लगातार वर्षो से संघर्ष कर रही है । लेकिन सभी राजनीतिक दलों द्वारा सत्ता में हिस्सेदारी न देकर केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर हासिय पेर खड़ा किया जाता है ।