Sant Santaji Maharaj Jagnade
बेगूसराय तैलिक साहू समाज - पिछले 35 वर्षों से विधान परिषद् में तैलिक साहू समाजको भागीदारी मिलती रही है लेकिन 2018 में इस समाज को इससे वंचित कर दिया गया । लोकसभा में हमारे समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है । इस बात से तैलीय साहू समाज में आक्रोश है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । हम चुप नहीं बैठ सकते। जो राजनीतिक पार्टी हमारी जाति को चुनाव में टिकट देगी उसे ही वोट दिया जाएगा ।
हल्द्वानी बंगाली समाज के युवा नेताबलराम हालदार व मुकेश सरकार के नेतृत्व में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को अखिल भारती साहू वैश्य महासभा का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नव नियुक्त किए जाने पर बंगाली समाज के युवाओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । इस दौरान बंगाली समाज के युवाओं ने कहा
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन चेन्नई में आयोजित हुआ। जिसमें गुजरात के वरिष्ठ । समाजसेवी प्रहलाद मोदी, पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण साहू, सुनील साहू की विशेष मौजूदगी में उमेश नंदलाल साहू " को महासभा का राष्ट्राध्यक्ष मनोनीत किया गया। जानकारी देते हुए युवा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र साहू गिंदोरहाट ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश से कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहभागिता की थी। जिन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
हल्द्वानी। बंगाली साहू तेली समाज के युवा नेता बलराम हालदार व मुकेश सरकार के नेतृत्व में एक, समाज श्लेष्ठ माज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को अखिल भारती साहू वैश्य महासभा का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नव नियुक्त किए जाने पर "बंगाली समाज के युवाओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । इस दौरान बंगाली समाज के युवाओं ने कहा कि उन्हें साहू पर पूरा भरोसा है ।
श्री. संताजी सहाय्यक संघ, ठाणे आयोजित
ठाणे तेली समाज राज्यस्तरीय वधु-वर-पालक परिचय मेळावा
(सर्व पोट जाती / अपंग / विधवा / विधुर / घटस्फोटीत सर्वांसाठी)
रविवार, दि. १६ डिसेंबर, २०१८ सकाळी ०९:३० ते ०५:००
श्री. मावळी मंडळ सभागृह, गणेश टॉकिजजवळ, चरई, ठाणे (प) संपूर्णतः ए. सी. हॉल