जिला साहू संघ गरियाबंद के तत्वाधान मे दिनांक 20/01/2019 दिन रविवार स्थान साहू छात्रावास गरियाबंद में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जावेगा उक्त कार्यक्रम में.101 जोडा़ आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है । परिचय पुष्प प्रकाशन हेतु इच्छुक युवक युवती 1 रंगीन फोटो ,पुर्ण बायोडाटा के साथ 300 रु.प्रकाशन शुल्क सहित 10 जनवरी 2019 तक अनिवार्य रुप से जमा कर देवें ।
हुगली, समाज्ञा सेवड़ाफुली साहू समाज ट्रस्ट की ओर से तारकेश्वर धाम जाने वाले कावरिया भक्तों के लिए दिआड़ा सकुंतला आश्रम पास सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कलकत्ता साहू समाज के सचिव उदय साव ने किया। अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व सचिव प्रदीप साव की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण किया गया। इस शिविर में कावरियों के लिए जल, शिकंजी, फर्स्ट एड व गरमागरम पूड़ी, सब्जी मिठाई की व्यवस्था की गयी थी।
पश्चिम बंगाल तैलिक साहू सभा संबद्ध सेवड़ाफुली साह समाज ट्रस्ट व बेलघरिया कमरहट्टी साहू समाज की ओर से आयोजित कावडिया सेवा शिविर दियारा, हुगली व बीटी रोड में लगाया गया। इस मौके पर शंभू पंडित साव, राज कुमार साव, अरिवंद साव, पवन साव, प्रदीप साव, उदय साव, सुधीर गुप्ता, सर्जू साव, राजेश साव, राधे लाल साव उपस्थित थे।
रत्नागिरी जिल्हा तेली समाज सेवा संघ, रत्नागिरी जिल्हा वधु-वर सुचक मंडळ आयोजित
राज्यस्तरीय वधु-वर पालक परिचय मेळावा 2019
सहसंयोजक जिल्हा सेवा संघश रत्नागिरी तालुका उपशाखा, संताजी जगनाडे मंदिर ट्रस्ट, रत्नागिरी
शनिवार दिनांक 9 फेब्रुवारी 2019 रोजी, वेळ सकाळी 9.30 ते 5.30 वाजेपर्यंत
मेळावा स्थळ : श्री बालाजी मंगल कार्यालय, शांतीनगर स्टॉप जवळ, युवराज फिटनेस जिमसमोर, नाचणे रोड, रत्नागिरी.
बेगूसराय तैलिक साहू समाज - पिछले 35 वर्षों से विधान परिषद् में तैलिक साहू समाजको भागीदारी मिलती रही है लेकिन 2018 में इस समाज को इससे वंचित कर दिया गया । लोकसभा में हमारे समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है । इस बात से तैलीय साहू समाज में आक्रोश है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । हम चुप नहीं बैठ सकते। जो राजनीतिक पार्टी हमारी जाति को चुनाव में टिकट देगी उसे ही वोट दिया जाएगा ।