नागपूर:- विदर्भ तेली समाज महासंघ आणि शंबुक संताजी डॉ मेघनाथ साहा प्रबोधन मंच आणि अमर सेवा मंडळ नागपूर द्वारा आयोजित विद्यापीठ स्तरीय विविध प्राधिकरणावर निवड नियुक्त झालेल्या सन्माननीय सदस्यांचा सत्काराचा कार्यक्रम कमला नेहरू महाविद्यालयाचे सभागृह सक्करदरा चौक नागपूर येथे
नागपूर : महाराष्ट्र राज्यातील नागपूर महानगरात अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभेच्या नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यांचा सत्कार समारंभ आयोजित करण्यात आला होता. या समारंभाच्या अध्यक्षस्थानी माजी खासदार व अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, नवी दिल्लीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश वाघमारे होते.
राजस्थान प्रांतीय तेली साहू महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू के नेतृत्व में रविवार को कोटडी में समाज की निर्माणाधीन छात्रावास में हुई। समाजजनों ने सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष के लिए नारायण जरवाल, तहसील अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सत्यनारायण तेली, तहसील प्रवक्ता कन्हैयालाल बघेरवाल एवं तहसील महामंत्री सोहन तेली किशनगढ़ को मनोनीत किया गया।
बूंदी, 29 मई । राठौर तेली समाज द्वारा कैरियर काउंसलिंग शिविर 4 जून को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मनमोहन अजमेरा बताया कि 4 जून को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक छत्रपुरा तिरुपति विहार स्थित राठौर तेली समाज छात्रावास एवं सामुदायिक भवन में 10 वीं से लेकर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए कैरियर एवं रोजगार शिविर का आयोजन होगा।
राजसमंद । अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी बाबूलाल राठौर की अनुसंशा पर राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार तेली ने राजसमंद के कांकरोली निवासी नगर परिषद उपसभापति व कांग्रेस नेता चुन्नीलाल पंचोली पुत्र भवंरलाल पंचोली को महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। पंचोली की नियुक्ति पर समाज के पदाधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने हर्ष व्यक्त किया।