Sant Santaji Maharaj Jagnade
श्री नारायण साहू गुजरात की तेली साहू राठौर समाज के कर्मठ कार्यकर्ता हैं । उनकी साहू तेली राठौर समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा है ।
गुजरात साहू तेली विकास ट्रस्ट अपने सेवाभावी कार्यों के लिए जाना जाता है । छठ पूजा का व्रत चार दिनों तक चलता है इसमें 36 घंटे तक निर्जल उपवास रखती है ताकि अपने पति और बच्चों को लंबी उम्र प्राप्त हो और उनकी सलामती बनी रहे ।
गुजरात साहू तेली समाज - गुजरात साहू तेली समाज में महिलाओं की प्रथम बैठक दिनांक 23 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे श्रीमती राजलक्ष्मी मुकुल साह के घर पर संपन्न हुई ।
सूरत तेली साहू समाज को सशक्त बनाने के लिए साहू तेली विकास ट्रस्ट द्वारा वार्षिक महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सिटी लाइट के पंचवटी हॉल में किया जा रहा है । जिसने तेली समाज के विविध विषयों के ऊपर समाज की भव्य चर्चा की जाएगी जैसे कि तेली समाज को सशक्त बनाने यह वह महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, स्वच्छ भारत मिशन विद्यार्थी प्रोत्साहन आदि विषयों पर प्रमुख रुप से चर्चा की जाएगी ।
नाशीक :- महारार्ष्ट तेली महासभेचे कार्याध्यक्ष श्री. गजुनाना शेलार हे नाशीक मनपात प्रचंड मतांनी विजयी झाले. मोदींची बेगडी लाट निर्माण करून सर्वत्र भाजपा वातावरण तयार असताना ही नाना नाशीकात राष्ट्रवादी काँग्रेस तर्फे विजयी झाले. मा. छगन भुजबळ यांच्या राजकीय वाटचालीतले शिवसेने पासुनचे शिलेदार नाशीक शहरात शिवसेना उभे करणारे. भुजबळांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस आपली करताच त्यांच्यासाठी जिवाचे रान करणारे. एकमेव नाना होते. परंतू मध्यतंरी पुला खालुन आनेक पुर येऊन गेले. या मध्ये ते काही सक्रीय राजकारणा पासून दूर ही होते.