Sant Santaji Maharaj Jagnade
बिलासपुर - वर्तमान समय में जीवनसाथी का चुनाव बहुत ही कठिन कार्य है । योग्य युवक - युवती का चयन करने के लिए परिचय सम्मेलन बहुत अच्छा माध्यम है । इससे समाज के अंदर ही योग्य वर - वधु का चयन किया जा सकता है । साथ ही साथ समय भी बचता है । साहू समाज ने युक - युवतियो के लिए परिचय समम्मेलन करते हुए बेहतर कार्य किया है । ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ।
दुर्ग - जिला साहू संघ के सामाजिक सम्मेलन में रविवार को जीवनसाथी की तलाश में विवाह योग्य 1218 युवक-युवतियों ने अपना परिचय रखा । विवाह योग्य युवक युवतियों को पंजीयन के आधार पर मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां युवक व युवतियों ने अपने पालकों के नाम के साथआपनी शिक्षा और योग्यता की जानकारी रखी । सम्मेलन में सांसद ताम्रध्वज साहू भी अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
बुलढाणा - स्थानिय सहकार विद्या मंदिरातील सांस्कृतिक भवनात आज 18 जानेवारी 2015 रोजी आयोजित जिल्हास्तयि तेली समाज संमेलन आणि उपवर वधू-वर व पालक परिचय मेळाव्याला उत्साही प्रतिसाद मिळाला. यावेळी उपस्थित मान्यवरांनी भरभकक्म ऐक्यातून सामाजिक - शैक्षणिक क्रांती घडविण्याचे आवाहन उपस्थित हजारो समाजबांधवांना केले.
नाशिक - तेली समाजासाठी कार्य करणार्या श्रीग्रुप फाउंडेशनच्या वतीने अयोजित वंचितांच्या वूध-वर मेळाव्यासाठी यंदा तब्बल 400 इच्छुकांची नावनोंदणी करण्यात आली होती. त्यात आर्थिक दुर्बल, अंध, मुक - बधिर, घटस्फोटित, विधूर, विधवा व वयस्कर वधू -वरांचा उत्स्फूर्त सहभाग होता. यानिमित्ताने त्यांच्यासाठी आयुष्यभराचे ऋणानुबंध जुळण्याचा योग आला होता.
मेवाड़ कचेलियन तेली घांची समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई 2017 को
दिनांक 18 दिसम्बर को अखिल मेवाड़ क्षत्रिय कचेलीयन(घांची) तेली समाज मीटिंग समाज के मुख्यालय देलवाडा में रखी गयी जिसमे आगामी दिनांक 9 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन और सामूहिक विवाह 5 मई 2017 को करवाना तय हुआ आज की मीटिंग में सामूहिक विवाह को लेकर कई जरुरी निर्णय भी लिए गए जिसमे मुख्य रूप से आजकल विवाहों में होने वाले अंधाधुंध खर्चे और दहेज़ पर लगाम लगाने के लिए और समाज में कई व्यवस्थाओ को लागू करवाने पर आम चोरासी अध्यक्ष कैलाश चंद्रतेली, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसू लाल तेली सहित अन्य सभी वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओ ने अपने विचार भी रखे !