Sant Santaji Maharaj Jagnade बरबसपुर. छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, कर्मठ, बेदाग लोकप्रिय चेहरा धनेंद्र साहूजोकिसानों मजदूरोंएवं आमजनों की आवाज सड़क से सदन तक बड़ा पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं. 30 साल के लंबे राजनीतिक सफर में उन्होंने म.प्र. व छ.ग. में मंत्री के रुप मे अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन किये.साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के रुप संगठन को मजबूती प्रदान किये हैं.सिंचाई मंत्री के रुपके विभिन्न योजनाओंको क्रियान्वित कर किसानों को लाभ दिलाया.
बाड़मेर - तेली समाज बाड़मेर ने एक गाड़ी आटा जिला कलेक्टर अंशदीप को सुपुर्द किया. कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशानी में है इसके लिए तेली समाज बाड़मेर कि तरफ से एक गाड़ी आटा 5 किलो के 200 पैकेट जिला प्रशासन को सुपुर्द किया क्योंकि इस दुख की घड़ी में हर समाज राहत कार्य में लगा हुआ है तेली समाज भी इस राहत कार्य
साहू समाज का इतिहास अतिगौरवशाली रहा है। देश के स्वतत्रता आन्दोलन से लेकर स्वतत्रंता उपरान्त भी देश के विकास, निर्माण एवं दिशा देने में इस समाज का सराहनीय योगदान रहा है। उदाहरण के तौर पर यह बताना आवश्यक है कि भारत के प्रथम स्वतत्रता संग्राम में अन्य जाने - अनजाने विभूतियों के साथ ननुआ तेली का सक्रीय योगदान रहा जिन्हे 08 दिसम्बर, 1857 में अंग्रेजों ने प्राण दण्ड दिया। 13 दिसम्बर, 1919 के जलियावालाबाग कांड में 23 वर्षीय स्व० श्री खैरदीन तेली को अंग्रेजों ने गोलियों से भून डाला। चौरी-चौरा काण्ड के अमर शहीदों में भगवानदीन तेली का नाम प्रमुख था।
जैनेन्द्र कुमार गुप्त, लखनऊ, प्रान्तीय युवा अध्यक्ष, उ०प्र० साहू वैश्य महासभा, विकास नगर, लखनऊ
भारतीय संस्कृति एवं बौद्धधर्म के प्रसार-प्रसार में तैलिक समाज की अहम् भूमिका रही है। ऐतिहासिक व सामाजिक भूमिका के परिपेक्ष्य में तैलिक जाति के लोगों का इतिहास तथा उनकी रचनात्मक भूमिका निम्नवत है
JAKKAM MARUTHI, Journalist Dist. Karimnagar (A.P.)
The Gandia (Teli Sabu) community is not a new community in the Indian society. It has a long history in our society. The people of this community used to extract oil from seeds using Grind Mills driven by Bullocks. The Indian villages have a population of 2 or 3 families in each village or they are not visible in some of the villages.